



अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा/ताजपुर:[समस्तीपुर] ताजपुर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया गांव में ताजपुर सीओ की मनमानी के खिलाफ, स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार 09 जुलाई 2024 की सुबह राजधानी रोड को जाम कर दिया तथा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण राजधानी रोड में सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।
सड़क जाम कर रहे लोगों का बताना था कि, विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ सीओ आरती कुमारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग की गयी थी, लेकिन ताजपुर सीओ आरती कुमारी ने उनलोगों के मांगों को अनसुना कर दिया। जिसके कारण बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने, विद्यालय के समीप ही राजधानी रोड जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों का यह भी कहना था कि, स्कूल से सटे जमीन का मालिक स्कूल का करीब 16 धूर जमीन जबरदस्ती हथिया कर बाउंड्री करा रहा है। जिसकी मापी कराकर स्कूल का जमीन अलग करने को लेकर, ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन ताजपुर सीओ को दिया था, लेकिन ताजपुर सीओ के द्वारा त्वरित कारवाई नहीं होने से खिन्न ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भोला बिहारी समेत अन्य गणमान्य लोगों के पहल पर, वार्ता के दौरान सीओ ने तीन दिनों के अंदर सरकारी अमीन से जमीन मापी कराकर, विवाद का निपटारा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा आहूत इस जाम को, भाकपा माले ने सक्रिय समर्थन दिया था। वहीं इस संबंध में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं आइसा नेता सह स्थानीय ग्रामीण जीतेंद्र सहनी का कहना है कि, ताजपुर से समस्तीपुर तक अब भूमाफियाओं की नजरें स्कूल, पंचायत भवन, अस्पताल आदि की सरकारी जमीन पर है। भूमाफिया अधिकारियों को लालच देकर किसी भी प्रकार से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है। इसके खिलाफ माले नेता ने सरकारी संपत्ति बचाने को लेकर आम जनता को गोलबंद कर संघर्ष तेज करने की घोषणा की है।