???? बिग ब्रेकिंग: बाजार जा रहे मां व बेटे पर बदमाशों ने की गोलीबारी, घटना में बाल बाल बचे मां व बेटे पल्सर बाईक की पेट्रोल टैंक में गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुआ बाईक, जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा/बैनी[समस्तीपुर] बैनी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में, अपनी मां के साथ बाजार जा रहे बाइक सवार युवक को निशाना बनाकर, बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया। जिसमें मां और बेटे दोनों बाल बाल बच गए। हालांकि घटनास्थल से सभी बदमाश गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर, भागने में सफल रहा।

घटना सोमवार 15 जुलाई की देर शाम करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है। पिड़ित व्यक्ति की पहचान वैनी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी, स्वर्गीय भुनेश्वर सिंह के 40 वर्षिय पुत्र उपेंद्र कुमार तथा स्वर्गीय भुनेश्वर सिंह की 65 वर्षिया पत्नी फुलपरी देवी के रूप में की गई है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही वैनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की छानबीन में जूट गयी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि, सोमवार 15 जुलाई की देर शाम करीब 5 बजे उपेंद्र कुमार अपनी मां को, अपनी बाइक पर बिठाकर मुजौना बाजार की ओर लेकर जा रहा था। अभी वह अपने गांव में अपने बोरिंग के पास पहुंचा ही था कि, पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने, उसके उपर गोली चला दिया। हालांकि वह गोली उसे नहीं लगकर उनकी पल्सर बाईक के पेट्रोल टंकी पर लग गई।

जिससे उनकी बाईक का पेट्रोल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया, और वह असंतुलित होकर बाईक सहित जमीन पर गिड़ पड़ा। जिसके बाद दोनों मां बेटों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई। उधर गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को, घटनास्थल पर जुटता देख, सभी बदमाश अपने-अपने बाइक पर सवार होकर भाग निकले। उधर इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दिया।

सूचना मिलने के बाद वैनी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, घटना की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान वैनी थाने की पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। इस बाबत पुछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि, उपेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति अपनी मां के साथ बाजार जा रहा था।

इसी दौरान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव का रहने वाला, रोहित कुमार नाम के युवक ने, दो बाईक पर अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ मिलकर, उपेंद्र कुमार नामक युवक पर गोली उस समय चलाई गयी है, जिस समय वह अपनी मां को लेकर बाजार जा रहा था। हालांकि गोली उपेंद्र कुमार तथा उनकी मां को नहीं लगा, और वह गोली पिड़ित के बाईक के पेट्रोल टंकी में जाकर धंस गया। इस घटना में मां और बेटे दोनों सुरक्षित है। बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। बहुत जल्दी घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?