
अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[समस्तीपुर] कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव स्थित, दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर, रेलवे ट्रैक के बगल से एक स्थानीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
शव मिलने की सुचना पर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में, स्थानीय लोगों की भीड़ रेलवे गुमटी के किनारे उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सुचना कल्याणपुर पुलिस को दिया।
सुचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने, मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृत युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव स्थित वार्ड 10 निवासी, महावीर राय के 35 वर्षिय पुत्र हरेंद्र राय के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि, मृतक गुरुवार 25 जुलाई की शाम करीब 4 बजे, अपने घर से बाहर किसी काम से निकला था।
जब वह देर शाम तक लौटकर घर वापस नहीं आया तो, घरवालों ने उसकी खोजबीन में शुरू कर दी। सारी रात खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ भी पता नही चला। शुक्रवार 26 जुलाई की अहले सुबह किसी ने सूचना दिया कि, समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड पर रामभद्रपुर गुमटी के पास, रेलवे ट्रैक के बगल में हरेंद्र राय की लाश मिली है।
सूचना मिलने के बाद हरेन्द्र राय के घर वाले घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान की। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दिया। सुचना मिलने के बाद कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच, शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि जमीनी विवाद में उनके पुत्र की हत्या की गई है, क्योंकि गांव के ही कुछ लोगों के साथ, उनलोगों का पहले से ही जमीनी विवाद चला आ रहा है।
आपको बता दें कि उक्त घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने, शुक्रवार 26 जुलाई को सड़क जाम कर काफी हंगामा भी किया था। जिसे स्थानीय पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त करवाया गया था।







