???? बिग ब्रेकिंग: बगीचे मे पेड़ की डाली से लटकता मिला महिला का शव, जांच में जूटी स्थानीय पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[समस्तीपुर] खानपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपट्टी गांव स्थित, एक बगीचा से सोमवार 29 जुलाई की देर संध्या, संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती हुई, एक महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

गांव के बगीचे से दिनदहाड़े एक महिला की लाश मिलने की सूचना पर, आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी खानपुर थाने के पुलिस को दिया। सुचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची खानपुर पुलिस ने, मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजने की तैयारी में जुट गई है।

मृत महिला की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपट्टी गांव निवासी, दिलीप कुमार की 35 वर्षिया पत्नी बिजली देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला दिन के करीब 2:30 बजे अपने घर से, किसी काम से बाहर निकली थी।

अचानक देर शाम करीब 4:30 बजे स्थानीय लोगों की नजर, विक्रमपट्टी गांव स्थित भोला चौक के पास वाले गाछी में गई। जहां एक पेड़ से एक महिला की लाश लटक रही थी। इधर शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़, धीरे-धीरे घटनास्थल पर जमा होने लगी।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर खानपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद फहीम, घटनास्थल पर पहुंच मृत महिला के शव को, पेड़ से नीचे उतारकर वरीय पदाधिकारी को सुचना देते हुए, शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गए हैं।

हालांकि मृत महिला के शव की स्थिति को देखकर, स्थानीय लोग उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिये जाने की बात कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?