
अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[ समस्तीपुर] पटोरी थाना क्षेत्र के शिवरा गांव में, शराब बेचने का विरोध करने पर शराब धंधेबाजों ने, एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दिया, तथा उसके शव को मृतक के घर के पीछे ही फेंक दिया।
घटना की जानकारी मृतक के घरवालों को उस वक्त हुई, जिस समय मृतक के गांव के लोग सुबह की सैर पर जाते समय मृतक को घर के पिछे सड़क किनारे झाड़ियों में गिरा हुआ पाया।
सुचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रो रोकर सभी का बुरा हाल हो रहा था। सूचना मिलने के बाद पटोरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृत व्यक्ति की पहचान हजरत शिउरा वार्ड 5 निवासी, सुरेंद्र चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र अमोद कुमार चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मंगलवार की देर रात खाना खाकर, अपने बिछावन पर जाकर सो गया।
बुधवार 31 जुलाई की अहले सुबह करीब 3:45 बजे जब गांव के लोग सुबह की सैर पर निकले तो, घर के बगल में ही उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया। जिसकी सुचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, तथा इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दिया।
सूचना मिलने के बाद पटोरी पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में लेकर ,पोस्टमार्टम में भेज मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना है कि, उनका एक पड़ोसी बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित अवैध विदेशी शराब का कारोबार करता था।
जिसका अक्सर मृतक विरोध किया करता था। संभवतः उसी कारण से शराब कारोबारियों ने बीते रात को घर से उठाकर बाहर ले जाकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।








