Samastipur: सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार के लिए RSETI के तहत ब्यूटीशियन का दिया गया प्रशिक्षण,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:[ समस्तीपुर ] यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, RSETI समस्तीपुर के द्वारा चलायी जा रही ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, शनिवार 03 अगस्त को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों की 35 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, सोनू कुमार एवं संस्थान के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह के द्वारा, प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

मौके पर मौजूद यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के, अग्रणी जिला प्रबंधक सोनू कुमार ने कहा कि, प्रशिक्षणोपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर, इस उद्योग को बढ़ावा दें, जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। वही प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर, कार्यक्रम में मौजूद निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि, “स्वरोजगार के लिए वित्तीय लेनदेन, बाजार प्रबंधन, समय प्रबंधन आदि की जानकारी देते हुए बताया कि, स्वरोजगार में रिस्क लेने की क्षमता भी होना जरुरी है।

इस दौरान उन्होंने सफल उद्यमी में होने वाले गुणों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। इस दौरान वैसे प्रशिक्षार्थी जिनका बैंक खाता नही था, उनका संस्थान के द्वारा बैंक खाता भी खुलवाया गया।

मौके पर FLCC एम.के.ठाकुर, डोमेन ट्रेनर कुमारी अलका, फैकल्टी श्रवण कुमार झा, बिट्टू भारती, कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा, रूपमती कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में महिधा प्रशिक्षणाथीं मौजूद थीं।

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग