Samastipur: जन्माष्टमी पूजा से जुड़े चिल्ड्रेन यंग क्लब के सदस्यों ने बुलायी बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/शिव उदय सिंह:[दलसिंहसराय] दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज ईलाके के वार्ड 15 में, चिल्ड्रेन यंग कल्ब के सदस्यों ने बुधवार 14 अगस्त को, आगामी श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।

आयोजित इस बैठक में मौजूद कल्ब के सदस्यों ने, आपस में एक दूसरे से तथा अभिभावक तुल्य स्थानीय गणमान्य लोगो से जन्माष्टमी पूजा को लेकर आपस में विचार विमर्श

किया, तथा यह फैसला लिया गया कि, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी।आगामी जन्माष्टमी पूजा को वहलोग बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाएंगे।

मौके पर चिल्ड्रेन यंग कल्ब के अध्यक्ष दीपक पासवान, उपअध्यक्ष टोनी कुमार, सचिव मुन्नू कुमार, छोटे,गणेश, मनोज कुमार, सूरज कुमार गुलशन कुमार, हरिशंकर कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार, देवराज कुमार ,पूर्व वार्ड पार्षद गौरी शंकर, अमित कुमार, देवेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, महफूज आलम, विनायक कुमार, सिंटू कुमार आदि मौजूद थे।