Samastipur: हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत, पुसा प्रखंड मुख्यालय पर किया गया जोरदार धरना-प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[ पुसा ] जिले के पुसा प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने, हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत, अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए, जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन के माध्यम से भाकपा-माले कार्यकर्ता
94 लाख गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने, पुसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार व डायल नंबर 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार को पूसा से तबादला करने,  भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, चंदौली पंचायत के वार्ड संख्या 01 में करीब 03 वर्ष से अधर में लटकी नल जल योजना को चालू करने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने, जनहित में बिरौली चौक पर अविलंब स्पीड ब्रेकर व गोलंबर का निर्माण कराने,आँगनबाड़ी के टेक होम राशन व जन वितरण की दुकान में राशन- किरासन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने,

जरूरतमंदों को पशु शेड का लाभ लेने, शौचालय निर्माण की लंबित राशि का शीघ्र भुगतान करने, एमएसपी की गारंटी, सिंचाई साधन, कृषि विकास, रोजगार, पलायन, शिक्षा-स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीण विकास, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने, हरपुर पंचायत के वार्ड 14 में नल जल के अनुरक्षक के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने व वार्ड 9 में अतिक्रमण खाली कराकर रास्ता चालू कराने समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर पूसा मानस मंदिर से जुलूस निकालकर बैंक चौक- थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि, गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की दिशा में सरकार के प्रयास नाकाफी है। सरकार ने आय प्रमाण पत्र का झमेला बना रखा है।

प्रखंड प्रशासन के द्वारा 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि जरूरतमंदों को सही अर्थों में इस योजना का लाभ नहीं देने की योजना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट जारी है।

अगर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे किसी भी एक योजना का बतौर उदाहरण सामूहिक रूप से जांच करा दी जाए तो, मनरेगा में की जा रही हेराफेरी व भ्रष्टाचार सामने आ जाएगी। सभा को खेग्रामस के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, रौशन कुमार यादव, महेश कुमार, खेग्रामस के प्रखंड सचिव सुरेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया।

मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह, सुनिता देवी, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र राय, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इस्तखार, भाग्यनारायण राय, अजय कुमार, विक्की साह, धर्मेंद्र यादव, दीपक यादव, अमृता देवी, संगीता देवी, जुबली देवी, गुड़िया देवी, चंदा देवी, विनोद राम, जितेंद्र राम, संतोष राम, अशोक राम, शिवजी मांझी, अंजना कुमारी, ममता देवी, निभा कुमारी, संगीता देवी, खुशबू देवी, मनीषा कुमारी, मुन्नी कुमारी, संजू देवी मुन्नी देवी, किरण देवी, शोभा देवी, रेणु देवी, पंकज राम, मिथिलेश पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग