अरविन्द कुमार/अमित कुमार:(समस्तीपुर) समस्तीपुर रेल मण्डल अंतर्गत रेल कार्यालय परिसर में, “एक कदम स्वच्छता की ओर” अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित इस कार्यक्रम के तहत अपर मंडल रेल प्रबंधक, आलोक कुमार झा के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।

इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए, अपने कार्यस्थल, आवास व समाज को स्वच्छ रखने का दृढ़ संकल्प लिया।

शपथ ग्रहण के बाद रेल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारीयों तथा कर्मचारियों ने, विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाकर, जिलावासियों को पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारी, पदाधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा किया तथा, इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।







