ईश्वरीय वरदान के रूप में गरीबों की सहायता के लिए पहुंच रहे युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। दलसिंहसराय। शिव उदय सिंह।

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए, गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं।

जहां समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपांति गांव में, अपनी टीम मेंबर को भेजकर सड़क हादसे के शिकार हुए मृतक, जितेंद्र राय के पिड़ित परिवार की नकद राशि देकर आर्थिक रूप से सहायता करते हुए, तकरीबन 25-30 हजार का राशन सामग्री उपलब्ध कराया है।

मृतक जितेंद्र राय के निवास स्थल पर जिस समय युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम मेंबर सहायता सामग्री लेकर पहुंची, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जूट गयी। मौके पर मौजूद लोग कभी ईश्वर का तो कभी युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देते नजर आए।

वहीं मौके पर मौजूद मृतक जितेंद्र राय की पत्नी सविता देवी की आंखें भर आई, साथ ही मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं की भी आंखे डबडबा गयी। मौके पर मौजूद केवटा पिपरपांति गांव के स्थानीय लोगों तथा बुद्धिजीवियों का बताना था कि, जिन लोगों के उपर इस तरह के गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने का जिम्मा सरकार ने दिया है, वह अपने सभी कर्तव्यों को भुलकर एक दुसरे की हकमारी करने में जुटा हुआ है, और एक तरफ अभी के समय में एक युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी जैसे लोग भी हैं, जो सच में गरीबों के मसीहा के रूप में उभरकर सामने आए हैं, और “गरीबों का मसीहा”शब्द को वह चरितार्थ भी करते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय महिलाओं का बताना था कि, टेलीविजन, अखबार व मोबाइल के माध्यम से ही, कल तक उनलोगों ने समाजसेवी भाई राजू सहनी के बारे में सुन रखा था कि, वह गरीबों के मसीहा हैं, तथा वह गरीबों की जी-जान से सहयोग करते हैं, और उनकी गैरहाजिरी में उनके टीम के लोग उनकी सहायता करते हैं, लेकिन आज उनके टीम के लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए करीब 25-30 हजार रूप्ये की राशन सामग्री तथा हजारों रूपए नकद राशि जितेंद्र कुमार के परिजनों को उपलब्ध कराते देख उन्हें विश्वास हो गया कि, वाकई में युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी, गरीबों के मसीहा व दुख-सुख के सच्चे साथी के रूप में ईश्वर का वरदान बनकर उनके सामने आए हैं।

मृतक जितेंद्र राय के परिजनों को मृतक की पत्नी सविता देवी की मौजूदगी में, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम मेंबर ने, शुक्रवार 28 मार्च को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपांति गांव पहुंचकर, मृतक जितेंद्र राय की पत्नी की निजि कोष से सहायता सामग्री व नकद धनराशि उपलब्ध कराया।

जिसके तहत उन्होंने पिड़ित परिजन को, राशन-किरासन के सामानों में 08 पैकेट चावल, 02 पैकेट गेहूं का आंटा, 2 पैकेट आलू, एक बैग दाल, 10 किलो प्याज, 10 लीटर सरसों तेल, 05 किलो सर्फ, 05 किलोग्राम मसाला, 10 पीस साबून सहित अन्य सामान व नकद 25 सौ रूपए उपलब्ध कराया।

स्थानीय लोगों ने युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के इस प्रयास की सराहना करते हुए केवटा निवासी महेश्वर राय व रमाकांत यादव ने बताया कि, मंगलवार 25 मार्च की सुबह करीब 11 बजे, मृतक जितेंद्र राय दलसिंहसराय बाजार से मजदुरी करके वापस अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान दलसिंहराय एनएच 28 पर आदित्य विजन के सामने, मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज गति ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। जिसकी सुचना जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को मिली। जिसके बाद उनके टीम मेंबर अभी केवटा पिपरपांति गांव पहुंचे हैं। जहां उन्होंने पिड़ित परिवार को 25-30 हजार रूप्ये का सामान व हजारों रूपए नकदी उपलब्ध कराया है।

इस दौरान मौके पर मौजूद गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी टीम के सदस्य सह, उनके गांव के रिश्ते के भाई रामश्रेष्ठ सहनी ने बताया कि, समाजसेवी भाई राजू सहनी को पिछले दिनों सुचना मिली कि, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपांति गांव निवासी, स्वर्गीय देवकी राय के 30 वर्षिय जितेंद्र कुमार जो दलसिंहसराय बाजार में मजदुरी का काम करते थे।

उनकी मौत सड़क हादसे में मंगलवार 25 मार्च की सुबह करीब 11 बजे, बाजार से घर लौटने के क्रम में एनएच-28 पर ट्रक की चपेट में आकर हो गयी थी। मृतक जितेंद्र राय अकेला ही घर में कमाने वाला मुख्य सदस्य था। मृतक के घर में उसकी पत्नी के अलावे दो छोटे – छोटे लड़के व एक  छोटी सी बच्ची है।

सुचना मिलने के तत्काल बाद समाजसेवी भाई राजू सहनी ने अपने निजि कोष से, करीब 25-30 हजार का राशन का सामान खरीद कर मृतक की पत्नी को उपलब्ध करा दिया है, साथ ही हजारों रूपए नकद राशि भी उपलब्ध कराया है।

वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए जब, जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी से उनके निजि मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो, उन्होंने बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पिपरपांति गांव निवासी  जितेंद्र राय की मौत की घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है।

सुचना मिलने के तत्काल बाद उन्होंने अपने टीम के लोगों को पिड़ित परिवार के पास भेजकर, अपने निजि कोष से राशन किरासन का सामान व नकद धनराशि देकर सहायता कर दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, उनके टीम के लोगों ने जब पिड़ित परिवार के घर की तस्वीर भेजी, तथा उनके छोटे छोटे बच्चों के बारे में बताया तो उन्हें काफी दुख हुआ।

जिसके बाद उन्होंने उक्त परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के बारे में कुछ अच्छा सोच रहे हैं, ताकि उक्त परिवार के परेशानी को भविष्य में भी कम किया जा सके।

मौके पर राजू सहनी टीम के सदस्यों में भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, रामश्रेष्ठ साहनी, सुजित कुमार, चन्दन साहनी, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, हरेंद्र साहनी, सुखलाल साहनी, नकुल साहनी, मदन साहनी, बटोरन साहनी, चंद्रकांत सिंह, ललित कुमार सिंह, कपिल पासवान, सुरेन्द्र महतो, सुरेश प्रसाद सहनी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग