राष्ट्रीय हिन्दु युवा संघ ने करिहारा में निकाला विशाल शोभा-यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड के चाँदचौर करिहारा पंचायत स्थित, काली मंदिर परिसर से, रविवार 06 मार्च को, राष्ट्रीय हिन्दू युवा संघ के बैनर तले संघ के राष्ट्रीय सचिव विपिन पासवान के अध्यक्षता में, तथा भाजपा नेता चन्दन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, करिहारा काली स्थान से भव्य शोभायात्रा की शुरुआत की गई।

करिहारा काली स्थान से शुरू हुई यह शोभायात्रा, ईलाके के माधोडीह, चकनिजाम, पचपैका पतैली होते हुए सातनपुर पंहुच कर विशाल जनसभा में तब्दील हो गई।

आयोजित इस शोभायात्रा में मौजूद श्रद्वालुभक्तों को, रामनवमी की हार्दिक बधाई देते हुए, भाजपा नेता चन्दन कुमार मिश्रा ने बताया कि, अब जो भी हिन्दू हित की बात करेगा। वही हिन्दुस्तान पर राज करेगा।

आयोजित इस शोभायात्रा में हिन्दू युवाओं के साथ साथ हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।ने

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग