



समस्तीपुर। साम्प्रदायिक व संविधान विरोधी वक़्फ़ बिल के खिलाफ, इंसाफ मंच बिहार के दो दिवसीय राज्यव्यपी प्रतिरोध करने के फ़ैसले के तहत, शुक्रवार 11 अप्रैल को समस्तीपुर में भी इंसाफ मंच एवं भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले, विरोध मार्च का आयोजन कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

यह विरोध मार्च मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले के ज़िला कार्यालय से शुरू होकर स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक पहुंचकर एक एक सभा में तब्दील हो गया। जहां प्रधानमंत्री के पुतला के साथ साथ वक़्फ़ संशोधित क़ानून की प्रतियों का भी दहन किया गया।
ज्ञात हो कि, वक़्फ़ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। इस असंवैधानिक वक़्फ़ संशोधन बिल के ख़िलाफ़ मुस्लिम समुदाय सहित, अन्य इंसाफ़ पसंद लोगों के बीच गम व गुस्सा देखने को मिल रहा है।
मौके पर भाकपा माले ज़िला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. ख़ुर्शीद ख़ैर, इंसाफ मंच के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आफ़ताब उर्फ़ हीरा, भाकपा माले प्रखंड सचिव उजियारपुर गंगा प्रसाद पासवान, राजद नेता मोहम्मद अकबलअली, मो. आले, राजू राय, अनिल चौधरी, आफ़ताब अंसारी उर्फ़ लाल बाबू, रतन कुमार आदि मौजूद थे।