



समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उजियारपुर बाजार स्थित प्रखंड कांग्रेस कमिटी कार्यालय परिसर में, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार भारतीय संविधान के निर्माता, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती समारोह प्रखंड अध्यक्ष उमेश चन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ” भीम शक्ति संवाद” के रूप में धूमधाम से मनाया गया, तथा भारतीय संविधान के प्रस्तावना का पाठ जयंती समारोह में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजनों को पढ़ाया गया।

इस दौरान बाबा साहब अमर रहे! जय जय जय जय जय भीम! जय भीम जय भीम का नारा भी लगाया गया। मौके पर केक काटकर बाबा साहब का जन्मदिन मनाने के बाद, कांग्रेस कार्यकताओं एवं समारोह में मौजूद स्थानीय लोगों के बीच भी मिष्ठान भी वितरित किया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन के बारे में लोगों को बताया, और उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित भी किया।

मौके पर उपाध्यक्ष चन्दन कुमार, रामानंद झा, रामविलास राय, भाग्यनारायण सिंह, दिलदार हुसैन, लक्ष्मण सागर झा उर्फ बाला झा, रमेश झा, राम नरेश राय, बीरेंद्र राय, अरुण कुंवर, जितेन्द्र कुमार, गुलशन कुमार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद अशरफ, दिलीप ठाकुर, रामलाल दास, बैजनाथ झा, मोहम्मद मुख्तार आलम, राजेश राम, कमलाकांत मिश्र, राशिद परवेज, मोहम्मद अवरुल हक, जीवछ दास, बाबूलाल बैठा, जनक बैठा, रामनंदन सहनी, महिला प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी, शांति देवी, विभा देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी एवं बाल सेना के आदर्श राज, आदित्य राज सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।