
अरविन्द कुमार/अमित कुमार/उजियारपुर:[समस्तीपुर] उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग अब धीरे धीरे तुल पकड़ने लगा है। उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग चंदन कुमार के द्वारा पिछले दिनों बिहार की आवाज न्यूज पोर्टल को दिए गए उनके ब्यान को देखकर व सुनकर उजियारपुर स्थित उनके फार्म हाउस पर आकर मिलने जुलने भी लगे हैं, तथा उनके मांग के समर्थन में खड़े भी होने लगे हैं। जिससे यह कयास अभी से लगने शुरू हो गए हैं कि, हमेशा से कुशवाहा व यादव बहुल कहे जाने वाला उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार सवर्ण जाति के उम्मीदवार बाजी मार लेंगे ? हालांकि चंदन कुमार मिश्रा को स्थानीय लोगों से मिल रहे इस समर्थन को देखकर, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले, चुनाव जीतने वाले व चुनावी रणक्षेत्र में अपनी उम्मीदवारी पेश करने की आस में बैठे लोगों की नींद हराम हो गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा नेता चंदन कुमार मिश्रा की मांग बिल्कुल सही है मौके पर मौजूद लोगों का यह भी कहना था कि, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना स्थानीय उम्मीदवार मिल जाता है तो, यहां के लोगों को अपनी समस्या के लिए उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि स्थानीय उम्मीदवारों को यहां की एक-एक समस्या, और समर्पित कार्यकर्ताओं की पूरी जानकारी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, मेहनत का परिणाम भी कार्यकर्ता को तब मिलेगा जब उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र का स्थानीय उम्मीदवार मिलेगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि, पार्टी नेतृत्व इस बात को समझें और उम्मीदवार की घोषणा करने के पूर्व स्थानीय उम्मीदवार के बारे में गहन छानबीन और आवश्यक जांच पड़ताल कर ले। इस दौरान भाजपा नेता चंदन कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि, उनके लिए संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं है, संगठन जो भी निर्णय लेगा वह उन्हें मान्य है, और तन मन धन से पार्टी हित में कार्य करते रहेंगे, लेकिन किसी भी प्रकार के निर्णय लेने से पहले पार्टी के आलाधिकारियों को चाहिए कि वह स्थानीय स्तर से, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा करें, ताकि आने वाले दिनों में वह अपनी पार्टी को उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर और भी मजबूती प्रदान कर सके। मौके पर चंदन कुमार मिश्रा, पवन सिंह, उमेश चंद्र कुमार, चंदन कुमार, अनिल कुमार, स्थानीय लोगों में अनिल कुमार, संजय कुमार, महाकांत पाठक, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे








