मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के दौरान जिलावासियों को दिया 470 करोड़ रूपए की सौगात! 71 योजनाओं का किया शिलान्यास! 74 योजनाओं का किया उद्घाटन!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। संवाददाता। सुबे के मुख्यमंत्री नितिश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत गुरुवार 29 जनवरी को समस्तीपुर जिला के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरघोघी ईंजिनियरिंग कॉलेज व हाउसिंग बोर्ड मैदान जितवारपुर पहुंचे। जहां नरघोघी ईंजिनियरिंग कॉलेज परिसर में एमेनिटी भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया, तथा बाद में जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान समस्तीपुर पहुंचे।

जहां से उन्होंने सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने जिले को बड़ी विकास सौगात देने का घोषणा भी किया, साथ ही 470.24 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। यही नहीं! इस दौरान उन्होंने 273.22 करोड़ की 74 योजनाओं का उद्घाटन व 83.89 करोड़ की 43 योजनाओं का कार्यारंभ भी कर दिया।

इस दौरान सीएम नितिश कुमार ने जिले के लोगों को कुल 827 करोड़ रूपए का सौगात दिया। समृद्धि यात्रा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नितिश कुमार के साथ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सुचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी, जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, समस्तीपुर विधायक अश्वमेध देवी सहित एनडीए गठबंधन कके कई विधायक व नेता मौजूद रहे।

सीएम नितिश कुमार के द्वारा की गयी घोषनाओं में सबसे अधिक 40 योजनाओं का शिलान्यास, भवन निर्माण सह ग्रामीण पंचायती राज विभाग का है। जिस विभाग में करीब 103 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की संभावना जतायी गयी है। वहीं सबसे अधिक उद्घाटन भी इसी विभाग से संबंधित है। जानकारी के अनुसार इस विभाग के 30 योजनाओं के उद्घाटन पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

वहीं भवन निर्माण सह ग्रामीण विकास विभाग के 13 योजनाओं के शिलान्यास पर 258 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नितिश कुमार ने कहा कि, एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समस्तीपुर जिला के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके नेतृत्व में बिहार भी विकास की गति को मजबूती प्रदान कर रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्यों से जुड़े मॉडल स्टॉल भी लगाए गए थे। जिसका मुख्यमंत्री ने स्वयं निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित कर सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों का सम्मान करना और जीवनयापन को आसान करना है।

जब से एनडीए की सरकार बनी है, तब से राज्य में कानून का राज है और हम लगातार विकास के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, बिहार में अगले पांच वर्षों में कई और भी काम कराए जाएंगे। वर्तमान समय में उनकी गठबंधन की सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ है, वह काम चाहे शिक्षा से संबंधित हो या स्वास्थ्य से संबंधित हो, सड़क हो, बिजली हो या कृषि से संबंधित हो।

सभी क्षेत्रों में उनकी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है, और उनके इस काम में केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। सीएम नितिश कुमार ने इस दौरान यह भी कहा कि, अगले पांच वर्षों के लिए सात निश्चय -03 का भी गठन किया गया है। इसके तहत दोगुना रोजगार, दोगुनी आय, राज्य के प्रति व्यक्ति की औसत आय को दोगुना किया जाएगा, तथा इसके लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर महिला को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे, साथ ही जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें दो लाख रुपए तक की सहायता भी दी जाएगी, तथा सुबे के एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके लिए “युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग” का गठन भी किया गया है। समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार के तहत उद्योग लगाने पर पूरा जोर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने डेयरी एवं मछली पालन पर भी विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति भी अपनाई जाएगी।

आगे सीएम नितिश कुमार ने यह भी कहा कि, “बिहार लगातार विकास कर रहा है। इन दिनों काम को और आगे बढ़ाया गया है। अगले पांच वर्षों में और ज्यादा काम होगा। जिससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा, और बिहार विकसित होकर देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network