अरविन्द कुमार:( समस्तीपुर ) जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत सोमनाहा गांव में, चकसीमा सोमनाहा पथ पर बाईक व साईकिल सवार व्यक्ति के बीच हुई भीषण टक्कर में, साईकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने, घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
उधर सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंचने पर, वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने भी उक्त घायल व्यक्ति के गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
उधर सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने, हादसे में शामिल बाईक को जप्त कर थाने ले गयी। हालांकि बाईक सवार युवक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा। बाईक सवार युवक भी स्थानीय ग्रामीण बताया जा रहा है।
मृत व्यक्ति की पहचान वैशाली जिला के बलिगांव थाना अंतर्गत बेलादरगाह पंचायत स्थित बहाउद्दीन गांव निवासी, राम स्वरूप महतो के 50 वर्षिय पुत्र विश्वनाथ महतो के रूप में की गयी है। घटना गुरुवार 12 दिसम्बर की शाम करीब 5 बजे की बतायी जा रही है।
वहीं घटना के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस, मृत व्यक्ति की मृत्यू समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि, मृतक चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे।
जहां से देर शाम करीब 5 बजे वह अपने घर वैशाली जिला के बलिगांव थाना अंतर्गत बहाउद्दीन गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सोमनाहा गांव में ही सामने से आ रहे बाईक सवार युवक ने, साईकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें साईकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए पीएचसी कल्याणपुर तथा सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।







