स्नातक की छात्रा के अपहरण के विरोध में भाकपा माले ने किया प्रतिरोध सभा!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत कमिटी के तत्वावधान में, भाकपा माले के द्वारा रविवार 30 नवम्बर को, खादी भंडार चौक पर गांव के ही एक महादलित स्नातक की छात्रा का गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने की घटना के विरोध में प्रतिरोध सभा का आयोजन पंचायत कमिटी के सचिव तनंजय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

आयोजित इस प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए, भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि, महादलित छात्रा का गलत नीयत से अपहरण करना न सिर्फ सामाजिक रूप से गलत है, बल्कि कानूनन अपराध भी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रेम प्रसंग में छात्रा का अपहरण हुआ है तो, उसका सुत्रधार कौन है ?

रेवाड़ी पंचायत में दर्जनों इस तरह की घटनाएं घटी है, और कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह के मामलों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपहरण की इस घटना के दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी, पुलिस इस घटना में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार करने में विफल है।

वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि, वर्तमान सरकार बनते ही दलितों महादलितों पर हमले बढ़े हैं, उसी का परिणाम है यह घटना।  इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान मौके पर प्रखंड कमिटी सदस्य दिलीप कुमार राय, रोहित कुमार, राम सगुण सिंह, रामप्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, प्रवीण कुमार, मोहम्मद शकूर, शैरुल खातून, मोहम्मद मुस्तफा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *