बिहार की आवाज। संवाददाता: समस्तीपुर रेल मंडल के नरकटियागंज स्टेशन परिसर में, वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार ने, रेलवे के अधिकारियों के साथ शुक्रवार 23 जनवरी को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया। जिसमें रेलवे के विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में जानकारी अदान-प्रदान किया।

इस दौरान उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने से सबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान स्थानीय सांसद ने, संसदीय क्षेत्र में संचालित रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार रूप से चर्चा किया, तथा सभी काम समयबद्ध तरीके से करने पर बल दिया, ताकि क्षेत्र की जनता को रेलवे की सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके।
इस दौरान सांसद सुनील कुमार ने नरकटियागंज, बगहा तथा हरिनगर स्टेशनों का निरीक्षण भी किया, तथा जनहित में कई निर्देश भी दिए। जिसे रेलवे के द्वारा गंभीरता से तत्काल पूरा करने का भरोसा दिया गया।
आयोजित इस बैठक में समस्तीपुर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) सन्नी सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) श्रीमती अनन्या स्मृति, वरिष्ठ मंडल अभियंता–II (Sr. DEN-II), वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य)-(Sr. DEE/G) तथा उप मुख्य अभियंता (निर्माण) – Dy. CE/Construction सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।








