टैंकर व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में, 01 की मौत, 2 अन्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनिल कुमार रजक/ कल्याणपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के समीप हुई, भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है, तथा 02 अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल दोनों युवकों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। इस हादसे में मृत युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के
हरपुर एलौथ निवासी जीतन राय के पुत्र, रामबाबू राय के रूप में की गई है। घटना सोमवार 15 जनवरी की देर शाम की है। हालांकि ऑटो चालक का बताना है कि, रेलवे फाटक बंद रहने के कारण, जैसे ही ऑटो गुमती पर रूकी, जख्मी युवक ऑटो से उतर कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद उसने शव को अकेले सदर अस्पताल पहुंचाया। उधर सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने, मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान की, तथा उसके परिजनों को इसकी सुचना दी। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग