UJIARPUR: 96 लोगो पर हुई धारा 107 की कार्रवाई की अनुशंसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार/समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के अलग अलग गांवों से, 96 चिन्हित लोगो के विरूद्ध धारा 107 की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इनमें अंगारघाट थाना क्षेत्र से 50 तथा उजियारपुर थाना क्षेत्र से 46 लोगों को चिन्हित किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त कार्रवाई सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए किया जाना बताया गया है।

48 डीजे संचालक को नोटिस

उजियारपुर व अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत 48 डीजे संचालको को भी नोटिस दिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान अंगारघाट क्षेत्र में 22 डीजे संचालक, व उजियारपुर में 26 डीजे संचालक को थाना पर आकर पूजा के दौरान शांति भंग नही करने की गारंटी देने को कहा गया है। इसके लिए सभी को नोटिस भी दी गई है। अपर थानाध्यक्ष आर एस पाण्डेय के अनुसार आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?