मृत्युंजय कुमार कर्ण/उजियारपुर/समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत, अनगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामातुला पंचायत स्थित, एक बंद पड़े चिमनी के निकट से अनगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर, छापामारी कर चार वाहन सहित 437 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए। बरामद सभी शराब की कार्टून तथा जप्त किए गए वाहन को थाना पर ले आया गया है।

इस बाबत पुछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि, बिरनामातुला पंचायत स्थित एक बंद चिमनी के पास शराब की एक बड़ी खेप उतारी जा रही है। मिली सुचना के आधार पर जब टीम के साथ चिमनी के पास छापामारी की गयी तो, बंद चिमनी के निकट से अंग्रेजी शराब के सैकड़ों कार्टून बरामद करते हुए, चार वाहन को भी जप्त की गयी है। हालांकि इस दौरान पुलिस गाड़ी को आते देख, सभी शराब धंधेबाज व वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान 437 कार्टून में बंद कुल 12425 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। जिसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख रूप्ये बतायी जा रही है। वहीं इस दौरान मौके से चार वाहन भी जप्त किए गए हैं। जिसमें एक हाइवा, एक ऑल्टो कार, एक एस एक्स फोर, एक ईटास कार शामिल है। इस दौरान छापामारी टीम में अपर थानाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, पुलिस अवर निरीक्षक शंभू कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विशेश्वर सिंह, जावेद खान, चंचल कुमार आदि शामिल थे।







