



अरविन्द कुमार व अमित कुमार:[विद्यापतिनगर] जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में, बुधवार 17 जुलाई की सुबह से ही, मऊ मौलवी चक, काजी मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला, शेरपुर अखाड़ा, बाजिदपुर, विद्यापतिनगर, मलकलीपुर, कांचा अखाड़ा आदि के द्वारा ताजिया जुलूस निकाला शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया।
आयोजित इस ताजिया जुलूस में शामिल युवकों के द्वारा, इस दौरान तरह-तरह की कलाबाजियां भी दिखाई जा रही थी। हालांकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा लाख सख्तियों के बावजूद भी, ताजिया जुलूस जुलूस में, विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के साथ युवा वर्ग सड़क पर दौड़ लगाते रहे। इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल युवकों द्वारा, आग के गोलों से जुड़े करतब दिखाना दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
यह ताजिया जुलूस विभिन्न सड़क मार्गों से भ्रमण करने बाद करबला मैदान पहुंच कर समाप्त हो गया। इस दौरान मातमी गीत व धुनों के साथ या अली या हुसैन के नारों से पूरा ईलाका गुंजायमान रहा।
इस दौरान जुलूस में शामिल युवा व बच्चे काफी उत्साहित दिखे। दोपहर बाद ताजिया जुलूस मऊ बाजार स्थित कर्बला मैदान पहुंची। जहां धर्मावलंबी युवकों के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए। जिसे देख लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहे थे।
इस दौरान मौके पर मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद तेजू, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद हैदर अली, मोहम्मद. अनवर, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मोईन, मोहम्मद जाहिद हुसैन, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद इस्तियाक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।