



अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:[ समस्तीपुर ] ताजपुर प्रखंड अंतर्गत LKVD कॉलेज परिसर में, RYA से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन व सभा का आयोजन कर, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, ताजपुर में बदहाल बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने, 22 अगस्त को अंचल-प्रखंड घेराव को सफल बनाने आदि का नारा लगाते हुए, हक दो-वादा निभाओ अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी।
इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने, विद्यूत संकट के खिलाफ कालेज मैदान में एकत्रित होकर, विद्यूत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर बदहाल विद्यूत व्यवस्था में सुधार होने तक धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की।
मौके पर मौजूद आरवाइए के जिला सचिव आसिफ होदा ने, सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं को लूटने वाला मीटर है। इसलिए सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। इस दौरान मोहम्मद एजाज ने सभा को संबोधित करते हुए, ताजपुर में बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने की भी मांग की।
वहीं मौके पर मौजूद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, विभाग को पहले अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, तार, पोल, एवी स्वीच, ब्रेकर, हैंडल आदि लगाकर विद्यूत व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने की ओर अपना कदम बढ़ना चाहिए, क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि, यदि वायरिंग में थोड़ा सा भी फॉल्ट्स रहता है तो, स्मार्ट मीटर काफी तेज चलने लगता है।
उन्होंने स्मार्ट मीटर को त्रुटिपूर्ण बताया। माले नेता ने यह भी कहा कि, स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं के जमा राशि पर ब्याज देने का प्रावधान नहीं है, लेकिन कंपनी के लोग उपभोक्ताओं के अग्रिम जमा राशि पर ब्याज कमाकर मालामाल हो रही है, जबकि स्मार्ट मीटर के कारण जनता कंगाल हो रही है।
माले नेता सह विद्यूत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि, पहले सभी जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, कवर वायर आदि का जाल बिछाकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की विभाग गारंटी करें, फिर प्रीपेड मीटर लगाने की व्यवस्था करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने 22 अगस्त को हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत, अंचल-प्रखंड घेराव में बड़ी संख्या में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील युवाओं से की। मौके मो० अबुबकर, मो० परवेज कलीम, अरशद कमाल बबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, विकास कुमार, विजय कुमार, सरवर वसीम, वाहीद होदा, अब्दुल क्यूम, मो० रहमान आदि उपस्थित थे।