अरविन्द कुमार/अमित कुमार: ( समस्तीपुर ) बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने, आज गुरुवार 26 सितम्बर को ईंजिनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के सभी विभाग का निरीक्षण काफी बारीकी से किया, तथा मौके पर मौजूद ईंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य से कॉलेज से संबंधित जानकारी लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मौके पर मौजूद सभी फैकल्टीज तथा मौजूद ईंजिनियरिंग के छात्रों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, वर्ष 2015 में जब सरकार बनी थी तो उसी समय राज्य के लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट का विजन बनाया गया था। जिसे आम भाषा में सात निश्चय के रूप में जाना जाता है। उसी सात निश्चय में एक निश्चय था कि प्रत्येक जिले में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाए, और इसी तरह मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी।

पिछले 8-9 वर्षों में परिकल्पना करना, बिल्डिंग बनवाना, पढ़ाई शुरू करवाना, फैकल्टी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाना, और इस तरह की दो-दो परिकल्पना किसी निश्चित निश्चय से ही संभव हो सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि, जिला का यह इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल सर के मार्गदर्शन तथा सभी फैक्लिटी मेंबर्स के कड़ी मेहनत के बदौलत एक दिन नयी ऊंचाईयों तक जाएगी।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, यह संस्थान यहां के प्रिंसिपल सर तथा फैकल्टी मेंबर्स की इच्छा शक्ति के बदौलत ही अच्छे तरीके से चल रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि यहां के दो सेशन जिसके छात्र पासआउट हुए हैं, उन्हें अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

ग्रामीण परिवेश में अवस्थि इस इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़कर, यहां के बच्चे को इतना अच्छा प्रतिशत अंक प्राप्त हो जाना काफी संतोष का विषय है, और यह तभी संभव है जब यहां की फैकल्टी ने अधिक मेहनत की हो, और बच्चों ने अत्यधिक निष्ठा के साथ मेहनत की हो, अच्छा प्रैक्टिकल ज्ञान अर्जन किया हो।
इस दौरान उन्होंने सभी अध्ययनरत छात्रों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह 4 वर्ष जिसमें आप इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, आपके जीवन का स्वर्णिम काल है। 10वीं, 11वीं और 12वीं करने के बाद जब आप यहां एडमिशन पाए हैं तब से लेकर यह जो 4 वर्ष है, यह आपके लिए गोल्डन समय है।
इसमें जितना आप मेहनत करोगे, जितनी अधिक तपस्या करोगे, उतना अधिक आपका जीवन सुखमय होगा। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर अशोक मिश्रा, एएसपी सह एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर सहित जिला के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।







