Samastipur: घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन राजस्व पदाधिकारी के आश्वासन पर 5वें दिन हुआ समाप्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:( ताजपुर) जिले के ताजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में विगत 05 दिनों से जारी भाकपा माले व खेग्रामस का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन पांचवे दिन शुक्रवार 04 अक्टूबर को राजस्व पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देने पर समाप्त हो गया।

आपको बता दें कि भाकपा माले व खेग्रामस के द्वारा विगत पांच दिनों से प्रखंड/अंचल परिसर में, दलित-गरीबों द्वारा जमा किए गए फार्म पर 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीनों को वासभूमि, कच्चा मकान वाले को पक्का मकान देने, सरकारी जमीन पर बसे लोगों को पर्चा देने, महिलाओं के समूह का लोन माफ करने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एवं 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन की राशि 4 सौ से बढ़ाकर 4 हजार रूपए करने, राशन में दाल-तेल-चीनी आदि शामिल करने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार बंद करने, बंद अधूरे एवं खराब पड़े मोटर जलमिनार को ठीक कर सभी वार्डों में पेय जलापूर्ति करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन चला रही थी।

जिसके आलोक में अनुमंडलाधिकारी सदर समस्तीपुर दिलिप कुमार के पहल पर, मजिस्ट्रेट के साथ 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजस्व पदाधिकारी सह दंडाधिकारी रोहन रंजन से मिलकर, स्मार-पत्र पर वर्णित अपने मांगों को रखा।

जिसके बाद तमाम मुद्दे पर सहमति बनने के बाद दंडाधिकारी ने खुद आंदोलनकारियों को संबोधित कर कारवाई करने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। जिस पर आंदोलनकारियों ने सहमति जताया एवं माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार की देर शाम आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।

मौके पर जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद क्यूम, राजदेव प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान, मुंशीलाल राय, संजीव राय, अरशद कमाल बबलू, कलीम परवेज, मोहम्मद शकील व प्रमोद साह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग