???? बिग ब्रेकिंग- किसान भाईयों की सेवा करना ही हमारा धर्म होगा: श्याम कुमार उर्फ एस प्रवीण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार: (समस्तीपुर) जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के युवा उम्मीदवार श्याम कुमार उर्फ एस प्रवीण ने 15 सालों से पैक्स अध्यक्ष पद पर काबिज रहे प्रभात कुमार सिंह को शिकस्त देते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया।

शनिवार 30 नवम्बर की देर शाम उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित महंथ नारायण दास उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में हो रही मतगणनना के बाद रात के करीब 9 बजे श्याम कुमार सिंह के लखनीपुर महेशपट्टी से पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत लेने की अधिकारिक घोषणा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उजियारपुर आकाश कुमार ने किया।

इधर श्याम कुमार उर्फ एस प्रवीण के पैक्स अध्यक्ष पद पर अधिकारिक घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाने लगे। समर्थकों ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी किया।

जीत की खुशी में उनके समर्थक हिन्दी गानों की धुन पर जमकर डांस भी किया। इस दौरान लखनीपुर महेशपट्टी के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्याम कुमार उर्फ एस प्रवीण ने बताया कि, यह जीत सच्चाई की जीत है। यह जीत पुरे पंचायतवासियों की जीत है।

इस दौरान वह अपने समर्थकों को हमेशा अनुसाशित व शालीनता से रहने की अपील भी करते रहे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अब पंचायत के किसानों से संबंधित सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं पर ध्यान देंगे, और उनकी परेशानियों को दुर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

आपको बता दें कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्याम कुमार उर्फ एस प्रवीण ने, विगत 15 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष पद पर रहे प्रभात कुमार सिंह को 65 मतों से पराजित कर दिया था। इस दौरान नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्याम कुमार उर्फ एस प्रवीण को 325 मत, प्रभात कुमार सिंह को 260 मत तथा कृष्णदेव राय को कुल 29 मत प्राप्त हुए थे।

इस दौरान मौके पर मोहम्मद ईम्तियाज, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद चांद, मोहम्मद परवेज आलम, उमाकांत सहनी, वार्ड सदस्य सुरेश सहनी, समाजसेवी सुरेश सहनी, अर्जून सहनी, घुरण सहनी, बबलू सहनी, यशवंत सहनी, सुनील कुमार सहनी, गणेश सहनी, बंठा सहनी, पुर्व पंचायत समिति सदस्य पति उमेश सहनी, रामविलास राम, नरेश राम, सुरेश राम, चंद्रशेखर साह, नवीन कुमार, महेश सिंह, सोनु कुमार कुशवाहा, डॉ दिनेश प्रसाद सिंह, अनिल सहनी, बेचन सहनी, संजीत कुमार सिंह, अशोक शर्मा, अरविन्द कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?