Samastipur: पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रजवा से इशरारूल नवी ने कराया नामांकन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मोहम्मद सिराज:(ताजपुर) जिले के ताजपुर प्रखंड में होने वाले पांचवे चरण में पैक्स चुनाव को लेकर, नामांकन के तीसरे और आखिरी दिन रजवा से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए इशरारुल नवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इशरारुल नवी ने बताया कि, इस बार रजबा पंचायत के जनता व किसानों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। अगर वह पैक्स अध्यक्ष पद पर चुन लिए जाते हैं तो, वह किसानों के हित के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों को समय पर खाद, यूरिया आदि नहीं मिल रहा था उन्हें ससमय खेती करने के लिए खाद उपलब्ध कराने का काम करेंगे। वर्षों से सरकार के द्वारा किसानों के खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर उनके दरवाजे की शोभा बढ़ा रहा है, उस ट्रैक्टर का उपयोग भी किसानों के खेती में किया जाएगा।

मौके पर दीपक कुमार, मोहम्मद मोफीद, रामचन्द्र पासवान, सेवक पासवान, कृष्णा देवी, बिशुनदेव साह, मोहम्मद शाबीर अली, मोहम्मद मंजर, मोहम्मद फैज अख्तर, मोहम्मद फैज, सुरेश महतो, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष साह, नवीन कुमार, मोहम्मद एहसनूल आदि मौजूद थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग