



अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:(ताजपुर) जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर बाईपास रोड, योगियामठ रोड, दरगाह रोड, बहेलिया टोला रोड सहित करीब आधा दर्जन सड़कों के निर्माण को लेकर, ईंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी जुलुस निकालकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ईंडिया गठबंधन के नेता जर्जर हो चुके मोतीपुर बाईपास रोड, योगियामठ रोड, दरगाह रोड, बहेलिया टोला रोड समेत नगर-प्रखंड के सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने, सड़क किनारे नाला का निर्माण करने, तथा पेयजल आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान INDIA गठबंधन के नेताओं ने जुलूस निकालकर मोतीपुर रामदयाल चौक पर एक सभा का आयोजन भी किया।

आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, मोतीपुर बाईपास! ताजपुर बाजार को जाम से बचाने में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बाबजूद मोतीपुर बाईपास रोड समेत उक्त सभी सड़कें काफी जर्जर है। जिसके कारण इस मार्ग से किसी वाहन का गुजरना भी काफी मुश्किल भरा काम होता है।

इस सड़क से यात्रा करने वाले राहगीर अक्सर उन सड़कों पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। यही नहीं! सड़क निर्माण को लेकर कई बार प्रशासनिक बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया है, बाबजूद सड़क निर्माण की ओर ना तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, और ना ही कोई जनप्रतिनिधि।
ऐसी स्थिति में भाकपा-माले समेत इंडिया गठबंधन के लोगों ने आंदोलन की राह को अख्तियार किया है, और इसकी प्रथम कड़ी में रामदयाल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, साथ ही आने वाले दिनों में प्रखंड व नगर परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने समेत चक्का जाम आंदोलन का घोषणा भी किया गया।
मौके पर खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा, मोहम्मद क्यूम, नौशाद खां, मोहम्मद शहबाज, अरविंद गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष अजहर मिकरानी, मोहम्मद हासीम मंसूरी, मोहम्मद शाहीद फिरोज, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, अमित कुमार केशरी, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद गुलबहार, मोहम्मद मोईन रजा आदि उपस्थित थे।