अरविन्द कुमार/अमित कुमार:(समस्तीपुर) जिला मुख्यालय स्थित लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन समस्तीपुर की चेयरपर्सन मोनी रानी ने अपने संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित इस संस्थान से जुड़े सभी लोगों को, संस्थान परिसर में क्रिसमस दिवस का पर्व धूमधाम से मनाए जाने से प्रभावित होकर क्रिसमस दिवस पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन समस्तीपुर की चेयरपर्सन मोनी रानी ने कहा कि, लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन हमेशा से रोजगारपरक संभावनाओं से ओतप्रोत विषयों से संबंधित कोर्स का चुनाव करती है तथा उसमें अध्यनरत छात्रों पारंगत कर उन्हें रोजगार दिलाने की दिशा में भी अग्रसर रहती है।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, उनके इस संस्थान में एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग से संबंधित सभी प्रकार के सेवाए प्रदान की जाती है, ताकि यहां से पासआउट होने वाले बच्चे अपने ज्ञान से स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना सके।
अंत में उन्होंने अपने संस्थान के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।








