



समस्तीपुर। बिहार के पुर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड अंतर्गत नयागांव में जन्में, व समस्तीपुर जिले को अपना कर्मभूमि बनाने वाले, विवेक विहार मुहल्ला निवासी, प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष एवं आध्यात्मिक गुरु, आचार्य डॉ बाल्मीकि प्रसाद को दिल्ली के पांच सितारा होटल के सभागार में, हजारों लोगों के बीच सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें भारत के जाने माने टैरोट क्वीन मीनू शर्मा जी के द्वारा आयोजित, ज्योतिष महासम्मेलन में बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा लांबा जी के द्वारा दिया।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ बाल्मिकी प्रसाद को, डॉ जय मदान, लाल किताब के सुप्रसिद्ध व प्रकांड ज्योतिष मनीषी, गुरुदेव जी डी वशिष्ठ जी के द्वारा भी उन्हें, 16 मार्च 2025 को नयी दिल्ली में सम्मानित किया गया।
Post Views: 418