गुरूकुल नामक स्कूल के Spam Call से उजियारपुर के लोग हैं परेशान, कॉल रिसीव करने के चक्कर में बाईक से गिरकर कई लोग हो चुके हैं चोटिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड के लोग आजकल गुरूकुल नामक स्कूल के Spam Call से काफी परेशान हैं। 24 घंटा में लगातार 2-3 फोन कॉल आना तो जैसे दिनचर्या में शामिल हो गया है। इस Spam Call के चक्कर में लोग अपनी बाईक से गिरकर घायल तक हो गए हैं।

इस संबंध में उजियारपुर के स्थानीय लोगों का बताना है कि, गुरूकुल नामक स्कूल के Spam Call ने उनलोगों का जीना हराम कर रखा है। इस स्कूल के द्वारा आने वाले Call की कोई समय-सीमा निर्धारित नही है। इस स्कूल का Spam Call ज्यादातर उसी समय आता है, जब आप गाड़ी चला रहे होते हैं, या कोई जरूरी काम करते रहते हैं।

बाईक ड्राईव करते समय कॉल आने पर लोग जरूरी कॉल समझकर रिसीव करने के चक्कर में बाईक से गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं। गुरूकुल स्कूल के इस Spam call के चक्कर में लोग जरूरी फोन कॉल भी रिसीव नही कर पाते हैं। स्थानीय कुछ लोगों का यह भी बताना है कि, अगर गुरूकुल स्कूल इतनी ही अच्छी है तो, उसे प्रचार प्रसार की जरुरत क्यों हो गयी है।

अगर गुरूकुल स्कूल शिक्षा के मामले में इतनी ही अग्रणी है, तो अभिभावक स्वयं अपने बच्चों को लेकर उक्त स्कूल में नामांकन कराने जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि, वह लोग इस Spam Call की शिकायत cyber crime portal पर भी करने की सोच रहे है।

स्थानीय लोगों का यह भी बताना था कि, संबंधित स्कूल को चाहिए कि वह इस तरह के Spam Call के लिए ऐसे समय का निर्धारण करे, जिस समय लोगों को कॉल रिसीव करने में कोई परेशानी ना हो, या वैसे लोगों के नंबर पर ही कॉल किया जाए, जिनके बच्चे गुरूकुल में नामांकित हो।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग