कब्र खोदकर उजियारपुर पुलिस ने निकाला शव! हत्या या स्वभाविक मौत ? जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर पुलिस ने शनिवार 26 अप्रैल की शाम को थाना क्षेत्र के अकहा विशनपुर गांव स्थित अन्नपूर्णा चौड़ से जमीन के नीचे दफनाए गये एक युवक के शव को दंडाधिकारी की उपस्थिति में बाहर निकाला है।

उजियारपुर पुलिस ने उक्त कार्रवाई मृत युवक की पत्नी के शिकायत पर किया है। उजियारपुर पुलिस ने उक्त शव को जमीन के अंदर से निकालकर अपने कब्जे में लेते हुए, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।

मृत युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव निवासी, स्वर्गीय राम बलम सदा के 38 वर्षिय पुत्र सुक्कन सदा उर्फ पिया सदा के रूप में की गयी है।

इस संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का बताना है कि, शनिवार 26 अप्रैल को मृतक की पत्नी ममता देवी ने थाना को लिखित शिकायत दिया कि, 23 अप्रैल को उनके पति के मौत के बारे में गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि, अचानक उनके पति की मौत हो गयी है।

जिसके बाद मृतक के पत्नी के रजामंदी पर उसके पति को दफना दिया गया है। जबकि उन्हें यह आशंका है कि, उनके पति को अपने साथ ले जाने वाले व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया है, तथा उन्हें बरगलाकर उनके पति के शव को दफना दिया है।

सुचना मिलने के बाद वह तत्काल इसकी सुचना अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय को दिया। जहां से नियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को जमीन के अंदर से स्थानीय लोगों की मदद से खोदकर निकाला गया, तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।

कब्र स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जिन्होंने उक्त स्थान से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किया है। अब यह हत्या है या सामान्य मौत! इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

हालांकि घटनास्थल के आसपास के लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार भी गर्म देखा गया। मौके पर दंडाधिकारी श्री भास्कर, थानाध्यक्ष उजियारपुर संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद फहीम सहित अन्य पुलिस बल के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग