समस्तीपुर रेल मंडल में चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, पूर्णियां कोर्ट, सरायगढ़ व सुपौल रेलवे स्टेशनों पर, पूर्व मध्य रेल एवं प्रधान मुख्य वणिज्य प्रबंधक मुख्यालय, हाजीपुर के आदेश एवं मण्डल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देश पर, पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार 29 अप्रैल को मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया।

इस मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 3997 लोगों से कुल 31.63 लाख रूपए की राजस्व की प्राप्ति हुई। इस अभियान मे 230 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी। इस तरह का जांच अभियान यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से रुसेरा घाट एवं हसनपुर रोड स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग का आयोजन किया गया।

जिसमे 15 टीटीई एवं 05 आरपीएफ कर्मचारियों को लगाया गया था। इस क्रम में विशेष लालगाड़ी द्वारा ट्रेन संख्या- 15284, 63350, 15532, एवं 63343 की जांच की गयी। इस दौरान कुल 250 मामलों से 24 हजार 5 हौ 05 रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान टिकट काउंटर पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ भी देखी गयी। इस लालगाड़ी टिकट चेकिंग का नेतृत्व सहायक वणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग