मारपीट मामले में दोनों पक्ष के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज! दोनों पक्षों से एक-एक आरोपित को भेजा गया जेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाने की पुलिस ने, शनिवार 14 जून की दोपहर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से, दिए गए आवेदन के आलोक में, उजियारपुर थाने की पुलिस ने, थाना कांड संख्या-143/25 व 144/25 दर्ज करते हुए, दोनों पक्षों के एक एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेबाड़ी गांव निवासी, मोहम्मद अब्बास के पुत्र मोहम्मद इस्लाम, व उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव निवासी, मोहम्मद सागीर के पुत्र मोहम्मद राजा के रूप में की गयी है।

आपको बता दें कि, शनिवार 14 जून की दोपहर लोहागीर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दो संदिग्धों को पकड़कर स्थानीय लोगों ने उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया था।

जिसके बाद प्राप्त आवेदन के आलोक में आवश्यक पूछताछ के बाद, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में सुस्त पड़ी उजियारपुर पुलिस! मुखिया हत्याकांड के ढ़ाई माह बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उजियारपुर थानाध्यक्ष हो रहे विफल! पिड़िता जुली कुमारी ने पुलिस कप्तान से लगायी ईंसाफ की गुहार

🔴 बिग ब्रेकिंग: मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में सुस्त पड़ी उजियारपुर पुलिस! मुखिया हत्याकांड के ढ़ाई माह बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उजियारपुर थानाध्यक्ष हो रहे विफल! पिड़िता जुली कुमारी ने पुलिस कप्तान से लगायी ईंसाफ की गुहार