समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना अंतर्गत गोही गांव में, 11 हजार भोल्ट का हाईटेंशन तार बाईक सवार युवक के उपर गिरने से, बाईक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

हालांकि घटना की सुचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, तथा उक्त युवक को प्राथमिक उपचार केन्द्र वारिसनगर ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच, मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
मृत युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी, 29 वर्षिय अजय कुमार के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि, मृतक अजय कुमार मजदूरी का काम करता था। गुरुवार 10 जुलाई की शाम को किसी काम से, अपनी बाईक से गोही गांव जा रहा था।
इसी दौरान गोही जाने के क्रम में सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभा पर से, हाईटेंशन तार टूटकर मृतक के शरीर पर गिर पड़ा। शरीर पर तार टूटकर गिरने के बाद मृतक घटनास्थल पर ही गिर गए। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस संबंध में वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार का बताना है कि, बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृत्यू संवीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।







