साईबर थानाध्यक्ष सह एसडीपीओ दुर्गेश दीपक को मिली बड़ी सफलता! लोजपा (रामविलास) सुप्रीमों चिराग पासवान को सोशल मिडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिला मुख्यालय के सबसे ईमानदार व तेजतर्रार एसडीपीओ सह साईबर थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने, लोजपा रामविलास के सुप्रीमों चिराग पासवान को, सोशल मिडिया के माध्यम से जान मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर साईबर थाना पटना को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव निवासी मोहम्मद सलीम के 21 वर्षिय पुत्र मोहम्मद मेराज के रूप में की गयी है। इस बाबत साईबर थानाध्यक्ष सह एसडीपीओ दुर्गेश दीपक ने बताया कि, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सोशल मिडिया के माध्यम से 11 जुलाई को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।

जिससे संबंधित पटना के साईबर थाना में, 11 जुलाई को ही साईबर थाना कांड संख्या-1592/25 दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी। बाद में इस आशय से संबंधित एक आवेदन लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह के द्वारा भी समस्तीपुर साईबर थाना में दिया गया।

चुंकि इस मामले से संबंधित प्राथमिकी पुर्व में ही, पटना के साईबर थाना में दर्ज कर लिया गया था, इसलिए उक्त मामले से संबंधित एक सनहा दर्ज करते हुए, मामले की पड़ताल शुरू कर दी गयी। जांच के क्रम में विभिन्न सोशल मिडिया साइट्स की पेट्रोलिंग की गयी।

इसी दौरान उन्हें साहिल शफिक नाम के यूजर का इस संबंध में एक कमेंट मिला, जिसमे यह कहा गया था कि, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला लड़का मानसीक रुप से बीमार है। जब साहिल शफीक नामक युवक से पुछताछ की गयी तो, पता चला कि, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा निवासी, मोहम्मद मेराज है। जिसके बाद उन्होंने उक्त युवक को बेगुसराय के तेघरा से गिरफ्तार कर लिया, तथा अग्रेतर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए, पटना साईबर थाना को सौंप दिया गया।

साईबर थानाध्यक्ष सह एसडीपीओ दुर्गेश दीपक के द्वारा प्राप्त की गयी इस सफलता के लिए बनी पुलिस टीम में, पुलिस निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष साईबर थाना मनिष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिशा सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सुरज कुमार, तथा सिपाहियों में गुलाम नबी, लालु कुमार, संदीप कुमार एवं कुंदन कुमार का नाम शामिल रहा।

Leave a Comment

7k Network