



बिहार की आवाज। ताजपुर। नसीब लाल झा।
समस्तीपुर। जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत खेदुतर पोखर के पास मिले, नाबालिग किशोर की लाश व हत्या मामले का सफल उद्भेदन करते हुए, डीआईयु की टीम ने घटना में शामिल दो शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

गिरफ्तार दोनों शख्स की पहचान, ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा खेदुटांड़ वार्ड 11 निवासी, रामाश्रय मिश्रा के पुत्र कृष्ण मुरारी मिश्रा, उर्फ राजा मिश्रा तथा, ताजपुर थाना क्षेत्र के ही उमेदपुर गांव निवासी, मोहम्मद नईम के पुत्र मोहम्मद मोबीन के रूप में की गयी है। गिरफ्तार शख्स मोहम्मद मोबीन के पास से घटना में प्रयुक्त 01 दबिया, तथा राजा मिश्रा के पास से खुन लगा, टी शर्ट, गंजी, लुंगी व चप्पल बरामद किया गया है।
उक्त जानकारी एसडीपीओ सदर 01 संजय कुमार पांडेय ने, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दिया। प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी सह एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय ने कहा कि, रविवार 13 जुलाई की सुबह ताजपुर थानान्तर्गत ग्राम खेदुतर पोखर के पास, एक नाबालिग किशोर का सिर कटा शव बरामद किया गया था।
जिसकी पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक वार्ड 02 निवासी, अमरजीत कुमार पासवान के 16 वर्षिय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी थी। जिससे संबंधित आवेदन भी मृतक के पिता अमरजीत पासवान के द्वारा ताजपुर थाना को उपलब्ध कराया गया था। जिसके बाद ताजपुर पुलिस ने उक्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर, डीआईयू टीम की मदद से अनुसंधान शुरू कर दिया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्य, मानवीय आसुचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर, घटना में शामिल दो शख्स की पहचान कर ली गयी। जिसे डीआईयु की टीम ने हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दिया। पुछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गए दोनों शख्स ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व घटना के समय कातिल शख्स के द्वारा पहने गए कपड़े आदि भी बरामद कर लिया गया। घटना के बारे में गिरफ्तार दोनों शख्स में से कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा से जब पुछताछ की गयी तो, उसने बताया कि, उसकी नाबालिक पोती एवं मृतक प्रिंस कुमार के बीच, स्कूल से आने जाने तथा किकेट मैच खेलने के दौरान, उसे अपनी पोती तथा प्रिंस कुमार के बीच के रिश्तों पर कुछ संदेह हुआ।
जिसके बाद राजा मिश्रा ने, योजनाबद्ध तरीके से हत्या की योजना बनाते हुए, सबसे पहले तो मृतक प्रिंस कुमार के साथ 10-15 दिनों तक समय बिताकर उसे विश्वास में लिया। घटना के दिन राजा मिश्रा ने, घटना को अंजाम देने से पुर्व हत्याकांड को अंजाम देने वाला धारदार हथियार दबिया, घटनास्थल के पास छुपा दिया।
उसके बाद शनिवार 12/13 जुलाई की रात्रि में, खेदुटांड़ गांव स्थित खेदुतर पुरानी पोखर के पास आयोजित, नाईट क्रिकेट मैच देखने गए प्रिंस कुमार को मैच वाले स्थान से अपने साथ लेकर, खेदुटांड़ पोखर पर ले गया, जहाँ पहले से ही मोहम्मद मोबीन मौजूद था! जहां पहले तो मृतक को नशापान कराया गया।
नशापान कराने के बाद जब प्रिंस कुमार काफी नशा में हो गया, तो दोनों ने मिलकर दबिया से प्रिंस कुमार की गला काटकर हत्या कर दी, तथा शव को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया।
इस दौरान एएसपी सह एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय ने यह भी बताया कि, घटनास्थल से थोड़ी दुर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी, गिरफ्तार शख्स राजा मिश्रा की गतिविधि घटनास्थल की ओर आने जाने वाले रास्ते में संदिग्ध पायी गयी है।
SIT व DIU की टीम के द्वारा कम समय में पुष्ट साक्ष्य संग्रह कर, सफलतापूर्वक घटना का उद्भेदन करते हुए, त्वरित रूप से गिरफ्तारी करने मामले में शामिल पुलिस बल के सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा भी की जायेगी।
इस घटना के सफल उद्भेदन के लिए बनी टीम में, पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार, डीआईयू से पुलिस निरीक्षक चन्द्रकेतू, शिवपूजन, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष मोहम्मद फैजुल अंसारी, थानाध्यक्ष सरायरंजन प्रताप कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धन्नजय कुमार, अमित कुमार, तथा सिपाहियों में अरविन्द कुमार, अमरजीत कुमार आदि का नाम शामिल रहा।