तालाब में नहाने गया युवक डूबकर हुआ लापता, सर्च अभियान में जुटी एसडीआरएफ की टीम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में तालाब में स्नान करने गए युवक के पानी में डूबकर लापता होने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटना के दुसरे दिन भी उक्त युवक को तालाब के पानी में ढूंढने में लगी दिखी।

उक्त युवक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव निवासी अशोक राय के 21 वर्षिय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में सुत्रों का बताना है कि, उक्त युवक अपने कुछ साथियों के साथ बारिश के पानी में नहाते हुए गांव के पास वाली तालाब पर पहुंच गया, तथा उक्त तालाब में नहाने चला गया।

इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा। इस दौरान उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे। जिसके बाद में इसकी सुचना लापता युवक के साथियों ने उसके परिजनों को दिया।

सुचना मिलने के बाद परिजन के साथ साथ हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, तथा इसकी जानकारी दलसिंहसराय पुलिस को दी गयी। सुचना मिलने के बाद दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंच, एसडीआरएफ की टीम को सुचित किया।

सुचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम पानी में उतरकर लगातार दुसरे दिन भी उक्त युवक को खोजने में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम को सफलता नही मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network