समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की डुगडुगी बज चुकी है। उधर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा, चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतर चुके प्रत्याशियों के बीच, चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया है।


चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही सभी दल के प्रत्याशियों द्वारा भी, अपने-अपने क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान शुरू कर दी गयी है। जिसके बाद सभी दलों के कार्यकर्ता, व स्वतंत्र रूप से इस चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाने उतरे प्रत्याशी भी, अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोर आजमाइश करने क्षेत्र में उतर चुके हैं।

इसी कड़ी में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी व आरएलएम नेता, प्रशांत पंकज ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है, और अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमने लगे हैं। जिसके कारण उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक तापमान भी काफी बढ़ गया है।

इस दौरान एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज ही नही, उनके भाई सुशांत कुमार जो विदेश में रहकर मल्टीनेशनल कंपनी चलाते हैं, वह भी अपना काम-धंधा छोड़कर कर अपने भाई प्रशांत पंकज के लिए गांव गांव घुमकर प्रशांत पंकज के पक्ष में वोट करने की अपील भी करते देखे जा रहे हैं।

इसी क्रम में उजियारपुर बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाने के दौरान, प्रशांत पंकज के भाई सुशांत कुमार ने बताया कि, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव की ओर बढ़ चुकी है। स्थानीय लोगों की अपेक्षा है कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की गति पकड़े।

इसलिए मतदाता मालिकों ने यह सोच बना लिया है कि, इस बार वह उनके भाई प्रशांत पंकज को ही भारी मतों से जीताकर पटना भेजेंगे। इस दौरान सुशांत कुमार ने यह भी बताया कि, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की लहर चल रही है।

इसलिए यहां से एनडीए प्रत्याशी उनके भाई प्रशांत पंकज की भारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन की दिशा में, इस क्षेत्र को नई पहचान दिलाने के लिए, जनता का जितना सहयोग जरूरी है।

वह उनलोगों को भी मिल रहा है। इस दौरान मौके पर रामस्वार्थ सिंह, कमलेश कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।












