जिला प्रशासन के द्वारा बिहार विधान-सभा चुनाव-2025 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चारपहिया वाहन सीज करने के कारण व्यापारियों का सब्जी मंडी आना हुआ बंद! सब्जी के भाव औंधे मुंह गिरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। बिहार विधान-सभा चुनाव- 2025 किसानों के लिए बर्बादी का सबब साबित हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से गाड़ी पकड़े जाने के कारण, चार पहिया वाहन चालकों के द्वारा गाड़ी रोड पर नही निकाले जाने के वजह से झारखंड व उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का समस्तीपुर नहीं पहुंचने के कारण, जिला के अन्य सब्जी मंडी की तरह मोतीपुर सब्जी मंडी में भी सब्जी का कीमत धराम से नीचे गिर गया है।

मोतीपुर सब्जी मंडी में जिस फूलगोभी की कीमत कुछ दिनों पहले तक 50 रूपए प्रति किलो था, उस फूलगोभी को आज 15-17 रूपए किलो में कोई पुछने वाला नही है। व्यापारियों के मोतीपुर सब्जी मंडी नही पहुंचने और सब्जी की कम कीमत की जानकारी मिलने के बाद गुरूवार 30 अक्टूबर को, अखिल भारतीय किसान महासभा के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह व सुबोध कुमार ने, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ मोतीपुर सब्जी मंडी पहुंचे।

जहां उन्होंने सब्जी मंडी में मौजूद किसान व गद्दीदारों से बातचीत किया। बातचीत के क्रम में किसान व गद्दीदार ने बताया कि, उनके मंडी में उत्तर प्रदेश, झारखंड, पटना आदि जगहों के व्यापारी सब्जी खरीदने आया करते थे, लेकिन बिहार विधान सभा चुनाव के कारण बिहार के छपरा, भागलपुर आदि जगहों पर प्रशासन के द्वारा गाड़ी पकड़े जाने के डर से वाहन मालिकों ने अपना वाहन रोड पर निकालना बंद कर दिया है।

जिसके कारण अन्य प्रदेश के व्यापारी मोतीपुर सब्जी मंडी तक पहुंच नही पा रहे हैं। परिणाम स्वरूप सभी प्रकार के सब्जियों में भारी गिरावट हो गयी है। वह सब्जी जिसकी कीमत 30-80 रूपए तक थी। आज उन सब्जियों में फूलगोभी 10-12 रूपये किलो, बंधा गोभी 10-12 रूपये किलो, बैंगन 15 रूपये किलो, मूली 10-15 रूपये किलो, परवल 20 रूपये किलो, धनिया पत्ता 50 रूपये किलो, मिर्ची 50 रूपये किलो, कद्दू 10 रूपये प्रति पीस की दर से बेचनी पर रही है। इसके बाबजूद भी अधिकतर किसानों की सब्जी मंडी में ही पड़ी रह गयी है।

इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने, सब्जी को आपातकालीन सेवा में शामिल करने की मांग करते हुए, सब्जी से संबंधित गाड़ी को चुनाव कार्य हेतु पकड़ने पर रोक लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *