समस्तीपुर। उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या- 134 से NDA प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाने चुनावी मैदान में उतरे प्रशांत पंकज ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को अपने निवास स्थान रामपुर जलालपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

इस दौरान प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों को जानकारी देते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने कहा कि, उन्हें एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों के शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। इसलिए उनकी जीत पक्की है।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ही चुनाव चिन्ह है, और वह चिन्ह है सिलेंडर छाप। इसलिए चुनाव चिन्ह को लेकर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई कन्फ्यूजन नही है।
इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि, भाजपा के कुछ लोग जो पार्टी और गठबंधन विरोधी कार्य में संलिप्त थे, उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है। अब गठबंधन के बीच कोई दिक्कत नही है।
एनडीए गठबंधन के तरफ से वह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या- 134 से चुनावी मैदान में हैं, और वह हर हाल में उजियारपुर से जीत हासिल करेंगे, साथ ही एनडीए गठबंधन समस्तीपुर जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने जा रही है।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उजियारपुर की पावन धरती पर आने वाले हैं। जिसकी सारी तैयारियां पुरी की जा चुकी है।







