समस्तीपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव के पास बीती शाम को, चुनाव ड्यूटी में दलसिंहसराय के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आए एक एसआई द्वारा स्थानीय युवक के साथ की गयी मारपीट से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने, आज सुबह रामपुर जलालपुर गांव में रोसड़ा-दलसिंहसराय मार्ग पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया, तथा दोषी एसआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

उधर सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद दलसिंहसराय थाने की पुलिस अर्द्धसैनिक बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच, आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर सड़क जाम समाप्त किया जा सका, व यातायात बहाल हुआ। आपको बता दें कि, सोमवार 03 नवम्बर की देर शाम रामपुर जलालपुर गांव स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चुनाव ड्यूटी के लिए आए एक पुलिसकर्मी से स्थानीय युवक मनीष कुमार की कहासुनी हो गयी थी।
जिस मामले में मनिष कुमार ने उक्त पुलिसकर्मी पर मारपीट करने व तीन मंजिला मकान से नीचे फेंक देने की बात कही जा रही थी। जिससे आक्रोशित लोगों ने उक्त विद्यालय में पहुंच कर काफी हंगामा भी किया था, तथा कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ भी किया था। बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को सुलझाने में सफलता पायी थी।








