समस्तीपुर। देश के सबसे लोकप्रिय व गरीब बच्चों की सहायता के लिए जाने जानेवाली LMP HELP TEAM की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय के एक निजि होटल के सभागार में आयोजित की गयी।

जिसमे सर्वसम्मति से गुरुवार 06 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चेतना झाम्ब को समर्थन देने का फैसला लिया। LMP HELP TEAM के पदाधिकारियों ने बताया कि, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
उन सभी प्रत्याशियों में चेतना झाम्ब सबसे साफ व स्वच्छ छवि की युवा प्रत्याशी हैं। चेतना झाम्ब के अंदर कुछ कर दिखाने की इच्छा शक्ति है। इसलिए LMP HELP TEAM के करीब 5 हजार सदस्य हैं। जिनका निवास स्थान समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में है, चेतना झाम्ब के पक्ष में मतदान करेंगे।
मौके पर सुरेश चौधरी, राजनाथ सहनी, प्यारेलाल सिंह, खुशबू कुमारी, राणा सिंह, गुड़िया देवी, अरविन्द कुमार, अर्जुन सहनी, राजीव शर्मा, शंकर झा, खुशी कुमारी सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
संपर्क संख्या- 9162737247 (Whatsapp)







