उजियारपुर में नही रूक रहा नशेड़ियों का उत्पात! उजियारपुर थानाध्यक्ष के सभी दावे साबित हो रहे झूठे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में थाना भवन से 5 कदम से लेकर 100 कदम की दुरी पर, बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित अवैध शराब के नशे में रोजाना कुछ युवकों के द्वारा उत्पात मचाए जाने का मामला सामने आते ही रहता है, लेकिन उजियारपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने कार्यालय में बैठकर चैन की बांसुरी बजाने में लगे रहते हैं।

थाना क्षेत्र के हालात को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उजियारपुर थाना क्षेत्र भगवान भरोसे ही चल रहा है। उजियारपुर थाना के चारों तरफ बाजार है, और उस बाजार में रोजाना शराब के नशे में धुत्त शराबियों के द्वारा अक्सर किसी ना किसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है।

बावजूद उजियारपुर थानाध्यक्ष उजियारपुर थाना में योगदान के करीब 7 माह बाद भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कभी उजियारपुर बाजार का गश्त लगाते नही देखे जाते हैं। जिसका फायदा रोड छाप मजनूं व शराबी किस्म के लोगों को हो जाती है, और वह इसका फायदा उठाते हुए कभी राह चलते लोगों से बदतमीजी कर देते हैं तो कभी मारपीट की घटना को अंजाम दे देते हैं। यही नही!

उजियारपुर थाना के आसपास ही नशेड़ी युवक, अपने मां पिताजी के साथ बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रही नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दे देते हैं, और इस घटना की भनक तक उजियारपुर थानाध्यक्ष को नही होती है। ताजा मामला भी उजियारपुर थाना क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ है। जहां सोमवार 01 दिसम्बर की शाम करीब 05:45 से 06:00 बजे के बीच उजियारपुर थाना से महज 10 कदम की दुरी पर स्थित माता काली के मंदिर के पास एक नाबालिग किशोरी अपनी मां व अपने पिताजी के साथ, उजियारपुर बाजार से आवश्यक सामानों की खरीदारी कर पैदल ही अपने घर जा रही थी।

इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने उक्त किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया। जब उक्त किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस घटना का विरोध किया तो, उक्त नशेड़ी युवक उनके साथ मारपीट करने की कोशिश करने लगा। हालांकि कुछ देर बाद उक्त शराबी युवक के ही एक अन्य साथी ने उसे मारपीट कर अपने साथ ले गया। शराबी युवक पतैली पश्चिमी पंचायत के एक पुर्व वार्ड सदस्य का पुत्र बताया जा रहा है।

वहीं दुसरा मामला भी उजियारपुर थाना से महज 100 कदम की दुरी पर हुई है। जहां एक शराबी युवक उजियारपुर स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास काफी देर तक बेवजह आने-जाने वाले लोगों को गाली देता रहा, और अंत में बीच सड़क पर ही सो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क पर से हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उक्त जगह से हिला तक नही।

हालांकि सुत्रों का बताना है कि, इस दौरान उजियारपुर थाना की गाड़ी भी उक्त रास्ते पर आई, और सड़क पर सोए उक्त शराबी के बगल से आगे निकल गयी, लेकिन उक्त शराबी को अपने कब्जे में लेना मुनासिब भी नहीं समझा। हालांकि कुछ देर बाद एक संत-महात्मा जी ने उसे किसी तरह घसीटकर सड़क से हटाने का कोशिश भी किए, बाबजूद वह सड़क पर ही पड़ा रहा। उक्त युवक भी रायपुर पंचायत के वार्ड 01 का रहने वाला बताया जा रहा है।

आज सुबह भी करीब 10:00 से 11:00 बजे के बीच एक ही बाईक पर सवार 03 की संख्या में नशेड़ी युवक थाना के आगे से ही शोर-शराबा करते हुए तथा जोर जोर गाली देते हुए निकल गया, लेकिन उजियारपुर थानाध्यक्ष को इस घटना की भी जानकारी नही होगी! क्यों कि सुत्रों का बताना है कि, उजियारपुर थानाध्यक्ष बेलारी पंचायत से जप्त किए गए DJ साउंड की डिलींग करने में लगे हुए थे।

सुत्रों का यह भी बताना है कि, उजियारपुर थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ भी इनका व्यवहार सही नही है। वह पदाधिकारी जो थानाध्यक्ष के सभी काम में हां में हां मिलाता है, वह इनके काफी प्रिय हैं तथा उनसे ड्यूटी भी कम लिया जाता है, और जो पदाधिकारी हां में हां नही मिलाता है, उसे किसी ना किसी तरह से प्रताड़ित किया जाता रहता है।हालांकि उजियारपुर थानाध्यक्ष के उजियारपुर थाना का पदभार ग्रहण किए करीब सात माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इनके द्वारा खुद की काबिलियत से ना तो किसी बड़ी घटना का उद्भेदन किया गया है, और ना ही किसी घटना को घटित होने से पहले रोका ही गया है।

अगर देखा जाए तो आपराधिक प्रवृति के लोगों के बीच एसडीपीओ दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा का थोड़ा-बहुत भय जरूर दिखता है, लेकिन एक कहावत है “अकेला चना भी किसी घड़ा को नही फोड़ सकता”। यही नही। खबर लिखे जाने के समय 12:15 बजे भी 4-5 बाईक पर सवार कुछ शराबी व उपद्रवी तत्व के युवक उजियारपुर बाजार में कुछ ना कुछ उपद्रव करने की मंशा से घुम रहे हैं! लेकिन उजियारपुर थानाध्यक्ष क्या कर रहे हैं, भगवान ही जानते होंगे।

इस खबर से संबंधित और भी अन्य जानकारी अपडेट की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *