दरभंगा। जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना भवन परिसर में बुधवार 10 दिसम्बर को वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा ने जनसुनवाई का आयोजन कर दर्जनों फरियादियों के बातों को सुना तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायत पत्र को संबंधित पदाधिकारियों को हस्तांतरण करते हुए, प्रत्येक शिकायत का वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए सात दिनों के अंदर उचित कार्रवाई करने का निर्दश भी दिया।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा ने कहा कि, जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। यह प्रक्रिया आम नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नियमित रूप से निकट भविष्य में भी जारी ही रहेगा।
Post Views: 52







