समस्तीपुर। जिले के ताजपुर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष बुधवार 10 नवम्बर को, भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने, उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों की मापी कराकर पक्का निर्माण को भी हटाने, ऑटो एवं ई-रिक्शा स्टैंड बनाने, मोतीपुर बाईपास समेत नगर परिषद क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों एवं नालों का निर्माण करने, सरकारी जमीन पर बसे लोगों को पर्चा एवं भूमिहीनों को वास की भूमि एवं आवास देने, नि:शुल्क होल्डिंग रजिस्ट्रेशन करने, कृषि योग्य जमीन को टैक्स फ्री करने आदि मांगों को लेकर, भाकपा माले के झंडा, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने, जमकर धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद भाकपा माले के सभी कार्यकर्ता नगर परिषद कार्यालय के समक्ष ही धरना पर बैठ गए। इस दौरान प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए, आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, संजीव राय, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० कादीर, राॅकी खान, चांदबाबू, दिनेश प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय, सुखिया खातून, खुशबू खातून, चांदबीबी, शमीमा खातून, रुखसाना खातून, कांग्रेस के सुहैल सिद्धकी, भाकपा के रामबृक्ष राय आदि ने कहा कि, प्रशासन के लोगों द्वारा फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को उजाड़ दिया जाता है, जबकि सड़क की जमीन पर बने पक्का मकान, दुकान आदि को नहीं हटाया जा रहा है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों से पुलिस-प्रशासन अमानवीय तरीके से पेश आती है, जबकी रसुखदार एवं दबंग को सरेआम पुलिस-प्रशासन का संरक्षण प्राप्त रहता है। यदि पक्का निर्माण को बुलडोज नहीं किया जाता है तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।

इस दौरान भाकपा माले के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट नगर प्रबंधक चंदन कुमार भारती से मुलाकात भी किया, तथा अपनी 7 सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी को सौंपकर, बिंदूवार वार्ता कर मांगों पर यथाशीघ्र कारवाई करने का अनुरोध किया, तथा कार्रवाई नही करने पर आंदोलन तेज करने की घोषणा भी किया।








