बिहार की आवाज संवाददाता: जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत तिसवारा गांव स्थित, श्री यति बाबा क्रिकेट मैदान तिसवारा में, गुरुवार 15 जनवरी को, युवा समाजसेवी नवनीत ठाकुर के नेतृत्व में सेशन-10 एचएफ डिलक्स बाइक कप टूर्नामेंट 2026 जिसका उद्घाटन सरायरंजन प्रखंड के युवा समाजसेवी मंजयलाल यादव, मोरवा विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्र विधायक प्रत्याशी अभय सिंह, जिला परिषद सदस्य मोरवा स्वेता यादव, प्रखंड प्रमुख मोरवा सान्या नेहा, मुखिया सुनील राय, बंगरा मुखिया विनय सिंह, समाजसेवी मुकुंद झा, अभिनंदन झा, सुशांत कुमार, नवनीत ठाकुर व अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस टूर्नामेंट के पहले दिन का क्रिकेट मैच एमसीसी महीनवारा व संत माइकल बड़हेत्ता के बीच खेला गया। जहां संत माइकल बड़हेत्ता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 16 ओवर के इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए महीनवारा की टीम 16 ओवर की समाप्ति तक सभी विकेट खोकर कुल 85 रन बनाए।

जबकि संत माइकल बड़हेता की टीम ने मात्र 9 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को पार कर, सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया। आज के इस मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब संत माइकल बड़हेता के खिलाड़ी जगजीत को दिया गया। जिसे कृष अस्पताल के निर्देशक के डी झा ने अपने हाथों से सम्मानित किया। मैच के उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट के नेतृत्वकर्ता नवनीत ठाकुर ने सभी अतिथियों को, मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला व बुके देकर सम्मानित किया।

इस दौरान युवा समाजसेवी मंजयलाल यादव ने कहा कि, खेल हमारे जीवन में बहूत ही उपयोगी है। क्रिकेट ही नही किसी भी खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से, हमारा बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास होता है, साथ ही शरीर निरोग भी रहता है। इसलिए सभी को अपने जीवन में खेल को शामिल करना चाहिए। मौके पर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।







