
अरविन्द कुमार/शिव उदय सिंह:[समस्तीपुर] जिले के एक थाना क्षेत्र के एक गांव में, एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा एक छोटी सी बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय एसडीपीओ ने, उक्त बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। घटना 12 जून की देर शाम की बताई जा रही है।

घटना के संबंध में सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ढ़ाई साल की पिड़ित बच्ची अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया, तथा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। बाद में रोती बिलखती बच्ची जब अपने घर पहुंची तो, उसकी मां ने इसकी सूचना अपने आसपास के लोगों को दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस व एसडीपीओ को दिया। जिसके बाद स्थानीय एसडीपीओ ने उक्त बच्ची को, महिला पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में, शुक्रवार 14 जून की देर रात को सदर अस्पताल समस्तीपुर इलाज के लिए भेज दिया। जहां से इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को वापस घर भेज दिया। हालांकि स्थानीय सुत्रों का यह भी बताना है कि, यह मामला पैसे के लेनदेन को लेकर रचा गया प्रतीत हो रहा है। सूत्रों का बताना है कि पीड़ित बच्ची की मां तथा आरोपित व्यक्ति के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद इस तरह की कहानी रची गई है। वहीं इस घटना के संबंध में पिड़ित बच्ची के मां का बताना है कि, उसका पति दुसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता है। उसने इस घटना की सुचना अपने पति को दे दिया है। उसके पति जब यहां आ जाएंगे, उसके बाद ही वह अपनी बच्ची की जांच कराएगी। जांच में अगर यह साबित हो जाती है कि, उसके साथ कुछ गलत हुआ है, तो आगे की कार्रवाई करेंगे। अगर जांच में उनकी बच्ची के साथ कुछ भी गलत नहीं होने की पुष्टि हो जाती है तो, तो वह इस मामले को यहीं पर समाप्त कर देंगे। वही इस संबंध में जानकारी के लिए, जब स्थानीय एसडीपीओ से बातचीत की गई तो, उन्होंने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची के साथ, एक स्थानीय अधेड़ व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। सुचना मिलने के तुरंत बाद उन्होंने उक्त बच्ची को, महिला पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में, मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि उन्होंने इस घटना पर अपना संदेह भी जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि, प्रथम दृष्टांत यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आपको बता दें कि घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हूई है, सभी तरह तरह की बातें कर रहे थे।







