???? बिग ब्रेकिंग: नाबालिग किशोर की मिली सिरकटी लाश, परिजनों में मचा हाहाकार, मौके पर पहुंची पुलिस, धारदार हथियार के साथ एक युवक को स्थानीय पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुछताछ जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिव उदय सिंह: (बेगूसराय) जिले के मंसुरचक थाना अंतर्गत साठा गांव के एक बगीचे से, एक नाबालिग किशोर का सिरकटी लाश मिलने के बाद ईलाके में सनसनी फैल गयी। उधर सिरकटी लाश मिलने की सुचना जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े।

इसी दौरान घटनास्थल के पास झाड़ियों के पीछे छिपे एक युवक को, धारदार हथियार के साथ स्थानीय लोगों ने पकड़कर मंसुरचक पुलिस के हवाले कर दिया। मृत नाबालिग किशोर की पहचान, मंसुरचक थाना क्षेत्र के साठा गांव निवासी, अनिल महतो के 12 वर्षिय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी है।

वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मृतक किशोर के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। रो रोकर सबका बुरा हाल हो रहा था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अपने घर पर खाना खाकर, खेलने जा रहा है बोलकर अपने घर से बाहर निकलकर, घर के पीछे करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित, एक बगीचे में खेलने चला गया।

काफी देर बाद तक जब उक्त किशोर वापस लौटकर अपने घर नही आया तो, घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। खोजने के क्रम में ही जब वह घर के पीछे वाले बगीचा में गए तो, उनके होश उड़ गए। सामने उनके नाबालिग किशोर की सिरकटी लाश पड़ी हुई थी। जिसका सर धड़ से अलग था।

जिसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर ही दहाड़ें मारकर रोने लगे। उक्त बगीचे में चारों तरफ चीख पुकार मच गयी।  इधर रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जूट गयी। भीड़ में से ही किसी ने एक युवक को झाड़ियों के पीछे छिपा हुआ देखा। जब उक्त युवक को झाड़ियों के पीछे से निकाला गया तो, उसके हाथ में धारदार पघरिया रखा हुआ था। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?