???? बिग ब्रेकिंग: आपसी विवाद में हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की हुई मौत, एक घायल, जांच में जुटी स्थानीय पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रामरूप राय:(मोहिउद्दीननगर) जिले के मोहिउद्दीननगर थाना अंतर्गत करीमनगर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव में, दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना में, दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति की चिंताजनक स्थिति में पटना के पीएमसीएच में ईलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मोहिउद्दीननगर पुलिस घटना पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है।

मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव निवासी, तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह तथा अजय सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह के रूप में की गयी है, तथा गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की पहचान अजय सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह के रूप में की गयी है।

घटना शनिवार 14 दिसम्बर की देर रात करीब 11:30 बजे की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के हेमनपुर गांव निवासी, नवीन कुमार सिंह व अजय सिंह दोनों आपस में पट्टीदार हैं।

घटना के समय नवीन सिंह किसी लड़के को उसके घर पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान गौरव सिंह व सौरभ सिंह दोनों भाई नवीन कुमार सिंह को घर से कुछ ही दुरी पर स्थित किसी देवस्थान के पास घेर लिया, तथा मारपीट करने लगा। इसी दौरान दोनों तरफ से हुई भयंकर मारपीट व गोलीबारी की घटना में अजय सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह व सौरभ कुमार सिंह तथा तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने सौरभ कुमार सिंह व गौरव कुमार सिंह को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, तथा नवीन कुमार सिंह को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।

जहां गौरव कुमार सिंह की पटना पीएमसीएच में ईलाज के दौरान मौत हो गयी, तथा नवीन कुमार सिंह को सदर अस्पताल समस्तीपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी सौरभ कुमार सिंह का ईलाज पीएमसीएच पटना में किया जा रहा है। घटना के बाद से दोनों परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।

वहीं घटना से संबंधित पुलिस कप्तान समस्तीपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए, तथा पटोरी डीएसपी विरेंद्र कुमार मेधावी ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि, शनिवार 14 दिसम्बर की देर रात्री करीब 11:30 बजे के आस पास, मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में दो पट्टीदार के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मार-पीट एवं गोलीबारी की घटना में, दोनों पट्टीदार के कुल तीन व्यक्ति जख्मी हो गए थे।

जिसकी सुचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची मोहिउद्दीननगर पुलिस ने, तीनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के क्रम में दोनों पट्टिदारों से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

मृतकों में तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह तथा अजय सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह का नाम शामिल है, तथा इस मारपीट की घटना में जख्मी सौरभ कुमार सिंह ईलाजरत है। घटना से संबंधित अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?